Categories: Uncategorized

कल्याण में धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन जयंती

कल्याण। अग्रवाल समाज कल्याण समिति ने अपने कुलगुरु महाराजा अग्रसेन की 5179वीं जयंती का भव्य आयोजन कल्याण स्थित नक्षत्र वैकुंठ हॉल में किया।

यह कार्यक्रम केवल एक धार्मिक अथवा सांस्कृतिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और नई पीढ़ी में मूल्यों के संवहन का जीवंत उदाहरण भी रहा।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में टी-सीरीज़ फेम गायक सुनील तिवारी द्वारा प्रस्तुत गीत “महाराजा अग्रेसन आएंगे तो दिए जलाएंगे” ने पूरे माहौल को भावपूर्ण बना दिया।

इसके अलावा भक्ति संगीत की प्रस्तुतियों ने श्रद्धा और उत्साह का संगम रचा।

समाज के प्रतिभाशाली बच्चों और समाजहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उन्हें नई प्रेरणा दी गई।

यह पहल न केवल युवा पीढ़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाती है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।

मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों की उपस्थिति

समारोह के मुख्य अतिथि रेजेंसी ग्रुप के सीएमडी महेश अग्रवाल थे। उनके साथ महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप रूंगटा, संजय अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, सुनील पौद्दार सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वी.पी. मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि अनिल बंसल ने आभार व्यक्त किया।

समाजिक एकता का संदेश

समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकजुटता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, योगेश गर्ग, महेंद्र गोयल, जितेन्द्र अग्रवाल, महेश टिवड़ेवाल, रमाकांत अग्रवाल और मनोज अग्रवाल सहित अनेक लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

विश्लेषण

इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि अग्रवाल समाज न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है, बल्कि बच्चों और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करके आने वाले समय में समाज की दिशा तय करने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

महाराजा अग्रसेन जयंती का यह आयोजन परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करता है—जहाँ भक्ति संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ समाज सेवा और सम्मान का संदेश भी प्रमुखता से सामने आया।

 

rajesh

Recent Posts

कल्याणमध्ये अल्पवयीन विद्यार्थिनीवर सामूहिक लैंगिक अत्याचार, सात आरोपींना अटक

कल्याण: कल्याणमधील महात्मा फुले पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत एका १७ वर्षीय अल्पवयीन विद्यार्थिनीवर सामूहिक लैंगिक अत्याचाराची…

7 days ago

रासरंग २०२५: डोंबिवलीत शारदीय नवरात्रोत्सवाचा थाटामाटात होणार शुभारंभ

डोंबिवली: कल्याण लोकसभा मतदारसंघाचे लोकप्रिय खासदार डॉ. श्रीकांत शिंदे यांच्या संकल्पनेतून साकार झालेला 'रासरंग' शारदीय…

1 week ago

१७ सप्टेंबर विश्वकर्मा जयंतीला राष्ट्रीय श्रमिक दिन घोषित करण्याची मागणी

सचिन शिंदे  मुंबई, १७ सप्टेंबर – भारतीय मजदूर संघाने (BMS) आज मागणी केली की १७…

2 weeks ago

डोंबिवली नागरी सहकारी बँकेला (DNS Bank) तिसऱ्यांदा सन्मान

सचिन शिंदे  मुंबई डोंबिवली नागरी सहकारी बँकेने (DNS Bank) सहकारी बँकिंग क्षेत्रात पुन्हा एकदा आपले…

2 weeks ago

दादरमध्ये ब्राह्मण सेवा मंडळाचा शतकोत्सवी गणेशोत्सव – ह.भ.प. जगन्नाथ महाराज पाटील यांचे कीर्तन मुख्य आकर्षण

  मुंबई (प्रतिनिधी): दादर (प.) येथील ख्यातनाम ब्राह्मण सेवा मंडळाचा शतकोत्सवी गणेशोत्सव यंदा भव्यदिव्य आणि…

4 weeks ago

ब्राह्मण सेवा मंडळाचा शतकमहोत्सवी गणेशोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रमांची रेलचेल

ब्राह्मण सेवा मंडळाचा यंदाचा गणेशोत्सव विशेष ठरणार आहे. कारण यंदा हा उत्सव शतकमहोत्सवी वर्ष साजरा…

1 month ago